(स्पोर्ट्स डेस्क): बीसीसीआई ने सोमवार को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया हैं, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने एक मजबूत टीम को एशिया कप के लिए चुना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि, सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जाएगा.  इस टीम में रोहित-विराट समेत कई स्टार खिलाड़ियों के जगह मिली है. वहीं, जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम- 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा. 

इस बार एशिया कप में लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें एक ग्रुप में रखी गईं हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, वहीं एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है. इस साल एशिया कप पाकिस्तान-श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जा रहा हैं । 

# BCCI,#Rohit Sharma,#Asia Cup 2023,#Asia Cup Team India Squad,#BCCI,#Team India,#Asia Cup ,