(बॉलीवुड डेस्क):  सनी देओल की 'गदर 2' का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 'गदर 2' को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए हैं और ये फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गदर 2' फिल्म का 11वें दिन तक का कुल कलेक्शन 388.1 करोड़ हुआ है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बुधवार को 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. फिलहाल 11वें दिन तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 388.1 करोड़ हुआ है, गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म की सीक्वल है. इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. अनिल शर्मा की 'गदर 2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री इस बार भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है. 

#Sunny Deol,#Gadar 2,#Bollywood News,#Gadar 2 Box Office Collection,