(बॉलीवुड डेस्क): ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की नेट कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फ़िल्म को पहले दिन से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. 10 अगस्त को सिनेमाघरों में शानदार रिलीज के बाद 'जेलर' ने सिनेमाघरों में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. दो हफ्तों के दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. ‘जेलर’ ने रिलीज के 16वें दिन फिल्म ने अपने सभी भाषाई संस्करणो को मिलाकर करीब दो करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 300.80 करोड़ रुपये हो गया है।  रजनीकांत-तमन्ना भाटिया और जैकी श्रॉफ स्टारर 'जेलर' जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। 

#Bollywood News,#Jailer Box Office Collection,#Jailer,#Rajinikanth,