मुजफ्फरनगर ​​​​​​,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुजफ्फरनगर संसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के विकास भवन स्थित सभागार में हर घर जल योजना के अंतर्गत सभी विषयों पर जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रगति व क्रियान्वन में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां नल से जल न मिलता हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को हर क्षेत्र में मजबूती दी है और उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

#Muzaffarnagr News,#Sanjeev Baliyan,3Har Ghar Jal Yojana,