देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रत्याश पार्वती दास के नामांकन कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उनके पति और बागेश्वर सीट से विधायक रहे चंदन राम दास को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने चंदन राम दास को श्रद्धांजलि भी दी. सीएम धामी ने कहा, "बागेश्वर के पूर्व विधायक चंदन राम दास को श्रद्धांजलि और समर्थन देने के लिए हजारों लोग यहां आए हैं. सबसे पहले मैं चंदन राम दास को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उन्होंने विकास के कामों को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की. इसी मैदान पर आम चुनाव से पहले हमारी एक बड़ी रैली हुई थी. मुझे याद है उस दौरान हम लोग चंदन राम दास के लिए आशीर्वाद मांगने आए थे लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देंगे. एक बार फिर हम उन्हें श्रद्धांजलि देने और उनकी पत्नी पार्वती दास को समर्थन देने के लिए इकट्ठा होंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है बागेश्वर की देवतुल्य जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कुशल नेतृत्व में संचालित अनेक जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी।

 

#Uttarakhand Bypoll 2023,#Bageshwar By-Election 2023,