घोसी उपचुनाव में भाजपा से दारा सिंह चौहान ने किया नामांकन
लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को जहां भाजपा प्रत्याशी के रूप में दारा सिंह चौहान ने तीन सेट में अपना नामांकन दाखिल किया, इसके आलावा आम जनता पार्टी से राजकुमार चौहान, जनता क्रांति पार्टी से मुन्नीलाल चौहान ,और जन राज्य पार्टी से सुनील चौहान ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में सपा से वापस भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया हैं। मीडिया से बात करते हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि अब लोग पॉलिटिकल हो गए हैं और 8 सितंबर को आने वाले उपचुनाव का परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव की बुनियाद होगी। चुनाव के नतीजे से साफ हो जाएगा कि यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी
#Dara Singh Chauhan,#UP News,#Ghosi Bypoll 2023,#Ghosi By-Election 2023,







