भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का किया एलान
नई दिल्ली, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज करते हुए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. लिस्ट में 39 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं. वही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए भी बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की भी पहली सूची जारी कर दी हैं।

दोनों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. प्रत्याशियों की लिस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के एक दिन बाद आई है, देर रात तक चली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए थे।
#JPNadda,#Elections 2023,#MP Election 2023,#BJP,#MP BJP Candidate List 2023,,,







