अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने की मुलाकात
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने मुलाकात की, उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने एसीएस राधा रतूड़ी से मिलकर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव ने बेरोजगार संघ से जुड़े सभी सदस्यों को आश्वासन दिया किया कि राज्य सरकार एवं प्रशासन उनकी सभी समस्याओं के समाधान के हेतु गम्भीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा अग्निवीर भर्ती का विरोध कर रहे युवाओं पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए गए है, जिस पर जल्द ही विधिवत् कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को आख्या हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
#dehradunnews,#uttarakhandnews,#Additional Chief Secretary Government of Uttarakhand Radha Raturi,#Radha Raturi,







