लखनऊ में लिव इन मे रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की
लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): लखनऊ में लिव इन मे रह रहे प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की, एक साल पहले सोशल मीडिया से प्यार हुवा और 9 माह से दोनो लिव इन मे रह रहे थे, जानकारी के अनुसार यह घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक की बताई जा रही है. जहां लिव इन रिलेशन में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कैंट एरिया की रहने वाली रिया गुप्ता बीते कुछ समय से कृष्णानगर में रहने वाले ऋषभ के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी. जहां घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई की गुस्से में आकर ऋषभ ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. रफ्तार आरोपी ने पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं. उसने खुलासा किया कि तलाकशुदा होने और उसकी एक बच्ची होने की बात प्रेमिका ने छुपाई जिस पर उसने उसके दिल पर एक गोली मारी और उसके दिमाग पर दूसरी दिमाग दाग दी.
#Luckonw News,#UP News,#Lucknow Murder Case,#UP Crime,







