‘ओएमजी 2’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब !
(बॉलीवुड डेस्क) : अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला प्रदर्शन कर रही है। 'ओएमजी 2' के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2012 की सुपर-हिट फिल्म 'ओह माय गॉड' की सीक्वल है। हालांकि बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन सुपरस्टार रजनीकांत और सनी देओल की फिल्मों के आगे ओह माय गॉड 2 का कलेक्शन बेहद कम है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि आठ दिनों में ओएमजी 2 की भारत में कमाई 90.65 करोड़ हो गई है. वहीं 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए केवल 10 करोड़ की जरुरत है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ के साथ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी। हालांकि, ‘गदर 2’ के सामने OMG 2 कहीं तलक भी नही टिक पाई
#Sunny Deol,#Akshay Kumar,#Gadar 2,#OMG 2 Box Office,#Bollywood News,#Akshya Kumar,







