(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 2 रनों से मात दी,टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना चुकी थी, जिसके बाद बारिश आ गई. इस बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका. जिस कारण भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम से विजेता माना गया. आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 139 रन बनाए. बैरी मैकार्थी (51*) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने शुक्रवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के सामने 140 रन का लक्ष्‍य रखा है। टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं जिन्होंने मैदान पर 327 दिनों के बाद वापसी की. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 2 विकेट भी लिए. बुमराह ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और टीम के गेंदबाजों ने उसे 7 विकेट पर 139 रन बनाने दिए. 

#India vs Ireland,#IND vs IRE,#BCCI,#Team India,#IND vs IRE T20I,,