हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): धामी सरकार की उत्तराखंड में सरकारी व जंगल की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई धार्मिक स्थलों को ढहाने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में धर्म नगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में सरकारी विद्यालय में बनी अवैध मजार को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने मजार को हटाया, पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद। इसके अलावा क्षेत्र में अवैध रूप से बने एक मंदिर के खिलाफ भी यह कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की देवभूमि के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के क्रम में आज हरिद्वार में अवैध मजार को हटाया गया है। 

सीएम धामी ने भी किया ट्वीट

उत्तराखंड में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ मुहिम को लेकर सीएम धामी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से मजार को ढहाने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा गया है।

 

#cmpushkarsinghdhami,#cmpushkarsinghdhami,#cmdhami,#dehradunnews,#uttarakhandnews ,