देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ भू-स्खलन
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ जगह सड़कें बंद हैं, कई स्थानों पर भू-स्खलन की भी खबरें सामने आ रही हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है। वही देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भू-स्खलन होने से मलबा रास्ते में आने की वजह से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, पहले पेड़ गिरने से मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाने वाला रास्ता आंशिक रूप से अवरुद्ध हो गया था अब वहीं मंदिर का एक हिस्सा ढहने से मलबा एकत्र हो जाने के कारण सावन के सोमवार के अवसर पर मंदिर में पूजा अर्चना करने आए भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
#Tapkeshwar Mahadev temple, #Landslide in Tapkeshwar Mahadev temple ,#Uttarakhand Weather Today,##dehradunnews,#uttarakhandnews ,







