गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 7 लोगों की मौत
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : रविवार शाम गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस गंगनानी के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 28 घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी मे भर्ती कराया गया। जिसमे से 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया।अधिकांश घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। अन्य 14 घायल डीएच उत्तरकाशी में हैं। जानकारी के अनुसार, बस 35 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। तीर्थयात्रियों का दल हरिद्वार के साथ चारधाम की यात्रा की प्लानिंग करके घर से निकला था। हादसे में घायलों ने बताया कि वह 15 अगस्त को गुजरात से चले थे।
वही दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताया, मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। और स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।
#Uttarkashi Bus Accident,#Uttarkashi Bus Accident ,#cmpushkarsinghdhami,#pushkarsinghdhami,#cmdhami,#dehradunnews,#uttarakhandnews ,







