देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने जीत दर्ज कर ली हैं, बता दें. स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने चंदन रामदास की पत्नी को ही चुनाव में उतारा। हीं अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हजार वोटों के आंकड़ों को भी नहीं छू सके हैं. आज सुबह 8 बजे से 14 राउंड के लिए मतगणना शुरू हुई थी। शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे। तब तक भाजपा और कांग्रेस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन जैसे ही एक-एक कर हर चरण की मतगणना पूरी होती रही है, परिणाम बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास के पक्ष में चले गए । बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था।

#BypollsResult2023#BageshwarByElectionResult#BJP#Congress,