घोसी चुनाव में बीजेपी की हार तय, सपा की बढ़त बरकरार
लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) उत्तर प्रदेश में घोसी का उपचुनाव काफी अहम् माना जा रहा हैं, इस सीट पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला था. जहां समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से 35 हजार वोटों से अधिक की बढ़त बना ली है. उनकी जीत तय ही है. फिलहाल गिनती जारी है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में अब तक आए नतीजों पर पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, घोसी की जनता व विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई और घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है। घोसी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के सुर बदले नजर आए। हार की मायूसी चेहरे पर साफ दिखी। उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है, उसकी समीक्षा करेंगे और 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे। घोसी उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा होगी।
#UPBypollsResult2023#GhosiUpchunavResult#UPNews,,







