शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से हो रहा इंतज़ार
(बॉलीवुड डेस्क): शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर की रिलीज डेट फाइनल हो गयी हैं और वो तारीख है 31 अगस्त. यानि ठीक 3 दिन बाद फिल्म का ट्रेलर आपके सामने होगा. फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस फिल्म का प्रीव्यू और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं. जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं फिल्म की बात करें तो 7 सितंबर को ये रिलीज होने जा रही है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में साउथ स्टार नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं विजय सेतुपति विलेन के रोल में तो दीपिका पादुकोण का इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस रहेगा. रिपोर्ट की माने तो शाहरुख खान इस फिल्म में 6 से ज्यादा और अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं. जिसमें शाहरुख कुछ ऐसा करते नजर आने वाले हैं जो आज से पहले कभी नहीं किया गया है.
#Jawan Trailer#Shahrukh Khan,#Shahrukh Khan Jawan Trailer,







