भोजपुरी गाना "सरकारी नोकरी वाला" यूट्यूब चैनल पर रिलीज
खुशबू तिवारी केटी की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना "सरकारी नोकरी वाला" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। इस वीडियो सांग में नीलम गिरी अपनी अदा का जादू चला रही हैं। वे पिंक और ब्लू सूट सलवार में कयामत ढा रही हैं और अपने आशिक से कह रही हैं कि दोस्तों के साथ पार्टी, मटरगश्ती छोड़ो, ढंग की कोई नौकरी कर लो, नहीं तो कोई सरकारी नौकरी वाला लेकर चला जाएगा। उससे पापा मेरा ब्याह करवा देंगे। यह गाना काफी रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है, जो कि गाने के वीडियो में दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 38 हजार से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना "सरकारी नोकरी वाला" के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। मधुर आवाज में खुशबू तिवारी ने गाया है।







