यामी गौतम की फिल्म 'अ थर्सडे' का ट्रेलर रिलीज
मुंबई : गुरुवार को यामी गौतम की फिल्म 'अ थर्सडे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। ट्रेलर की शुरुआत एक किंडरगार्टन स्कूल से होती है, जिसमें छोटे बच्चे बेहद खुश दिख रहे हैं और तभी वहां हाथ में एक बंदूक लिये नैना जायसवाल के किरदार में यामी गौतम सामने आती हैं। इसके बाद नैना कोलाबा पुलिस स्टेशन को फोन करके कहती हैं कि उन्होंने 16 छोटे बच्चों को किडनैप कर लिया है। इसके बाद नैना एक पुलिस अधिकारी से बात करते हुए डिमांड करती है कि वह ऑफिसर जावेद खान से बात करना चाहती हैं। तभी अतुल कुलकर्णी पुलिस ऑफिसर के रोल में एंट्री करते हैं, जो उनसे कहते हैं कि अपनी मांगें बताएं। ट्रेलर में यामी को एक न्यूज एंकर पागल बोलती है, जिसके बाद यामी को गुस्सा आ जाता है और वह स्कूल के बाहर तैनात पुलिस फ़ोर्स पर गोलियां चलाती है। ट्रेलर में नेहा को एक गर्भवती पुलिस ऑफिसर और डिंपल कपाड़िया को प्रधान मंत्री के रूप में दिखाया गया है।अ थर्सडे में यामी गौतम के साथ नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और करणवीर शर्मा भी नजर आएंगे।







