(स्पोर्ट्स डेस्क) :  टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम से हो सकता है. भारतीय टीम इस मैच में 213 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवरों में 172 रन बनाकर सिमट गई. भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में एक बार फिर से कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए. वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। राहुल ने 39 और किशन ने 33 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असालंका ने चार विकेट लिए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. दुनिथ वेलालगे ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुभमन गिल (19), विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए. धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए.

#AsiaCup#AsiaCup2023#TeamIndia#INDvsSL#INDIAvsSri Lanka,