(बॉलीवुड डेस्क): ‘जवान’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और ये फिल्म अपनी रिलीज के हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। 'जवान' ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना दिया हैं। 'जवान' फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 6 दिनों में 600 करोड़ पार हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों में 575. 80 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं 6 दिनों में 600 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. शाहरुख खान की ‘जवान’ (Jawan) ने अपनी रिलीज के चार दिनों के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 520 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, जिसके बाद अब फिल्म अपना जलवा बरकरार रखते हुए छठे दिन 26.50 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 345.58 करोड़ का रहा। वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ का रहा।

#BollywoodNews#JawanBoxOfficeCollectionDay6#JawanBoxOfficeCollection#ShahrukhKhan,,