लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): अब यूपी रोडवेज की बसें दिन में 35 व रात में 25 से कम यात्री होने पर नहीं चलेंगी रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने आदेश जारी किया है कि बसों में दिन में 35 से कम व रात में 25 से कम यात्री होने पर बस अड्डों से बसों का संचालन नहीं होगा। साथ ही  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ₹17 करोड़ / दिन आय को ₹20 करोड़ / दिन करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि घाटे से उबरने के लिए रोडवेज ने यह तरीका अपनाया है, लेकिन यह फैसला किसी चुनौती से कम नहीं होगा। आदेश में यह भी कहा गया कि यात्रियों के कम होने पर उन्हें दूसरी बसों में ट्रांसफर किया जाए। इसके अलावा ग्रामीण रूटों पर चलने वाले बसों का समय तय किया जाएगा।

#UPNews# SMD#RM#UttarPradeshStateRoadTransportCorporation ,