खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए हैं. आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की नई इकाई है और यह पाकिस्तान द्वारा वित्तपोषित है. जहां पर सेना के तीन अफसरों की मौत हुई है वहां पर सुरक्ष एजेंसियों को भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.  सेना के मुताबिक शहीदों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और DSP हुमायूं भट्ट के तौर पर हुई है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. घटना से पूरे देश में गम और गुस्सा देखा जा रहा है. 
रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस ऑपरेशन में सेना का एक डॉगी भी मारा गया है. सेना के अधिकारी ने बताया कि उसने मुठभेड़ के दौरान अपने हैंडलर को बचाया और खुद शहीद हो गया.

#Jammu Kashmir#Jammu-Kashmir Encounter#Terror Attack in Jammu Kashmir,