(बॉलीवुड डेस्क): फैंस 'बिग बॉस 17' का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो की अब जल्द ही ख़त्म होने जा रहा हैं . क्योंकि ‘बिग बॉस-17’ का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आएंगे। जब मेकर्स ने बिग बॉस 17 का पहला प्रोमो वीडियो डाला था तो उसे देख लोग काफी एक्साइटेड हो गए थे, क्योंकि उसमें सलमान खान तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आए थे. अब शो को होस्ट करते हुए सलमान क्या सच में कई अलग लुक्स में दिखेंगे या नहीं ये तो शो क शुरू होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. बता दें कि बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से कलर्स पर स्ट्रीम होने वाला है. बता दें कि अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

#BiggBoss17#Salmankhan#Bollywoodnews,