(स्पोर्ट्स डेस्क) : विश्व कप 2023 में भारत का विजयी अभियान जारी है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 272 रन पर रोक दिया और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 ओवर में ही आसानी से टारगेट चेज़ कर लिया. भारत ने यहां 8 विकेट से जीत हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 56 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 131 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी. रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और 16 चौके लगाए.

# ICCWorldCup2023#CricketWorldCup2023#WorldCup2023#WorldCup#ODIWorldCup#INDvsAFG,