चमोली/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और गीता पाठ पूजा में भाग लिया। मुकेश अंबानी का बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा बीकेटीसी के पूर्व सीईओ बीडी सिंह ने स्वागत किया, भगवान बद्री विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है और इसलिए वह हर साल भगवान बदरी विशाल के दर्शन करना नहीं भूलते हैं.
 

#RIL#MukeshAmbani#IndustrialistMukeshAmbani#Badrinath#Kedarnath#Chardham#dehradunnews#uttarakhandnews,