World Cup 2023: भारत ने विश्व कप में लगातार 9 मैच जीतकर रचा इतिहास
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हराकर दिवाली के मौके पर फैंस को जीत का तोहफा दिया है. बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। भारत के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक लगाया. केएल राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन बनाए. इस दौरान 11 चौके और 4 छक्के लगाए. अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. शुभमन, रोहित और विराट ने अर्धशतक लगाए. टीम इंडिया अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में उतरेगी। भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। उसने सभी नौ विपक्षियों को हराया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। टीम इंडिया के अंक तालिका में 18 अंक हैं।
रोहित ने इस मुकाबले में 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा के साथ-साथ चार बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजी की. विराट ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिया. रोहित ने 5 गेंदें फेंकते हुए 7 रन दिए और 1 विकेट लिया. शुभमन और सूर्यकुमार यादव ने भी बॉलिंग की.
#IND vs NED#Teamindia#BCCI#ICC#World Cup 2023#CWC2023#Teamindia#ODIWorldcup,







