(बॉलीवुड डेस्क): क्राइम शो 'CID में एक सीआईडी अधिकारी फ्रेडरिक्स का मशहूर किरदार निभाने वाले दिनेश फड़नीस का निधन हो गया है. जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे मौत हो गई। दिनेश फडनीस अपने पीछे अपनी पत्नी और एक छोटी सी बेटी तनु को छोड़ कर चले गए। दिनेश के निधन से इस वक्त पूरे इंडस्ट्री में गम का माहौल है।  CID में अधिकारी का किरदार निभाने वाले दिनेश लीवर, हार्ट और किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और उनकी जटिलताएं दिनों दिन बढ़ती ही चली गयीं. दिनेश फडणीस 30 नवंबर से कांदिवली के तुंगा अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत को देखते हुए एक्टर को वेंटिलेटर पर रखा गया था. बता दें कि दिनेश फडनीस को CID शो में फ्रेड्रिक्स के नाम से जाना जाता है। ये शो टीवी का सबसे लोकप्रिय शो में से एक था,जिसमें फ्रेड्रिक्स बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के पसंदीदा कलाकार थे। 

#CID#Bollywoodnews#Entertainmentnews#DineshPhadnisPassesAway#DineshPhadnis ,