सौरव गांगुली ने विराट कोहली के साथ कप्तानी विवाद पर किया बड़ा खुलासा
(स्पोर्ट्स डेस्क) : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के साथ कप्तानी को लेकर हुए विवाद पर बड़ा खुलासा किया हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान कर दिया था, कि इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया उस आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट में भी हार गई. उसके बाद विराट ने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने से मना कर दिया था. उस वक्त बीसीसीआई के अध्यक्ष भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे. गांगुली ने विराट से बातचीत की थी, जिसके बाद विराट ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी, और गांगुली से उनके विवाद की ख़बरों ने मीडिया में सुर्खियां बना दी.
सौरव गांगुली ने कहा विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और जब उन्होंने ये फैसला लिया तो मैंने उन्हें साफ किया कि वनडे और टी20 फॉर्मेट का अलग कप्तान नहीं हो सकता. मैंने उनसे कहा कि अगर आप टी20 की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं तो अच्छा होगा कि आप वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दें, क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते थे. उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी. उसके बाद विराट ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी थी, और फिर रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था.
#Sourav Ganguly and Virat Kohli Controversy#Ganguly on Virat#SouravGangulyStatementonViratKohli#SouravGanguly#ViratKohli#BCCI#Teamindia ,






