नई  दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल ने आज पंजाब के भठिंडा में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। सत्तर साल से इन सारी पार्टियों और इन नेताओं ने मिलकर पंजाब को लूटा है। पंजाब पर कर्जा चढ़ा दिया। पंजाब को घाटे में डाल दिया। पंजाब की रेता चोरी कर ली और पंजाब में नशा कर दिया। पंजाब के बच्चों को बेरोजगार कर दिया। कहते हैं कि पंजाब पर तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। सवाल उठता है कि यह तीन लाख करोड़ रुपए गए कहां? इन्होंने तो कोई काम नहीं किया, कोई स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अस्पताल नहीं बनवाए, तो ये तीन लाख करोड़ रुपए कहां गए? यह पैसा इन लोगों के स्वीस बैंकों में गए और इन सारे नेताओं ने बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी बना ली और आज पंजाब की जनता भूखमरी की कगार पर है। अब इसे बदलने का समय आ गया है। इस बार वाहे गुरुजी की कृपा से एक नई, अच्छी और ईमानदार पार्टी, आम आदमी पार्टी आई है। इससे डर कर ये सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कैप्टन अमरिंदर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और अकाली नेता सुखबीर बादल समेत सभी नेता इकट्ठे होकर आम आदमी पार्टी को हराने में लग गए हैं। ये नहीं चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से चुनाव जीते। ये नहीं चाहते हैं कि भगवंत मान किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बनें, क्योंकि भगवंत मान एक कट्टर ईमानदार आदमी है। ये लोग भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनने से रोकना चाहते हैं। आप सभी पिछले कुछ दिनों से देख रहे होंगे कि ये सारे मिलकर एक ही किस्म की भाषा बोलते हैं और सारे मिलकर केवल मेरे को, भगवंत मान को और आम आदमी पार्टी को गालियां दे रहे हैं।