सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए किया समर्पित: सीएम धामी
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भारत के प्रथम सी डी एस जनरल बिपिन रावत की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कनक चौक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश के प्रथम रक्षा प्रमुख, उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे, सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने चार दशकों तक मातृभूमि की रक्षा मे निस्वार्थ सेवा की उन्हें सदैव असाधारण वीरता तथा साहस के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अपनी मातृभूमि के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता उन्होंने भारत के लिए जो योगदान दिया उसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिको से मुलाक़ात की तथा उनसे बातचीत की, इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे। आठ दिसंबर, 2021 को भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की हेलिकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गई थी।
#CDSGeneralBipinRawat#DestinationUttarakhand#GlobalInvestorsSummit#DestinationUttarakhandGlobalInvestorsSummit#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,







