(स्पोर्ट्स डेस्क): सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो गया हैं। मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। प्रसिद्द कृष्णा भारत के लिए इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.दोनों टीमों के बीच दो मैचों यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज है. वही इस मैच में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत नहीं हुई और आधी टीम पवेलियन लौट गयी हैं  भारत की आधी टीम 107 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गई. विराट कोहली (38) को पारी के 31वें ओवर में पेसर कागिसो रबाडा ने काइल वेरेन के हाथों कैच कराया. विराट ने 64 गेंदों का सामना किया और 5 चौके जड़े. कगिसो रबाडा लगातार भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। भारतीय टीम ने 34.6 ओवर में छठा विकेट आर अश्विन के रूप में गंवा दिया. अश्विन को कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. अश्विन ने 2 चौकों की मदद से 8 रन स्कोर किए. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 121 रन हो गया है. 

#INDvsSA1stTest#IndiavsSouthAfrica#BCCI#INDVsSA#BCCI,