'वीडी 18' की शूटिंग में घायल हुए वरुण धवन
(बॉलीवुड डेस्क): फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग रोल करके अपनी पहचान बनाने वाले वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वीडी 18' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग केरला में चल रही है. इस बीच एक्टर के पैर पर चोट लग गई है. एक्टर ने अपने जख्मी पैर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि वरुण धवन 'वीडी 18' के सेट पर चौथी बार घायल हुए हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पैर पर बंधी पट्टी का वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार फिर वीडी 18 की शूटिंग में वह घायल हो गए हैं। वरुण ने स्टोरी के साथ लिखा, 'एक बार फिर वीडी 18 की शूटिंग में...।'एक्टर की चोट लगने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी। वहीं, इससे पहले भी 'वीडी 18' की शूटिंग के दौरान अभिनेता घायल हुए हैं।
#VarunDhawan#Bollywoodnews#Entertainmentnews,







