(बॉलीवुड डेस्क): पूनम पांडे ने मौत की झूठी खबर उड़ाने के एक दिन बाद सामने आकर खुद के जिन्दा होने की सूचना दी हैं, पूनम पांडे जिंदा है. उन्हें कुछ नहीं हुआ है. आखिरकार उन्होंने सामने आकर वीडियो जारी कर दिया है. साथ ही कारण भी बताया है कि पिछले 24 घंटों से उन्होंने ये सब नौटंकी क्यों की. पूनम पांडे ने सर्वाकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए ही ये सब किया था. बैक टू बैक दो वीडियो शेयर कर उन्होंने जानकारी दी है कि वह जिंदा है सब कुछ ठीक है. पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें वे अपनी जीवित होने की जानकारी दे रही हैं और कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने की बात कह रही हैं। पूनम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं। मैं यहां हूं, जीवित हूं। 

#CervicalCancer#PoonamPandeyDeath#PoonamPandey#Bollywoodnews#Entertainmentnews,