लखनऊ, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 फरवरी को यूपी पहुंचेगी, राहुल गाँधी की इस न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने 20 जिलों में कोऑर्डिनेटर बनाए हैं और वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.  'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का उत्तर प्रदेश में भव्य स्वागत किया जाएगा। यात्रा के दौरान राहुल गांधी यहां विभिन्न वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे। उत्तर प्रदेश में न्याय यात्रा 11 दिनों में 20 जिलों का सफर तय करेगी और 25 फरवरी को आगरा होते हुए राजस्थान चली जाएगी.  

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अनुसार यात्रा चंदौली के बाद वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा से होते हुए राजस्थान जाएगी। अभी तक मणिपुर से लेकर जितने भी राज्यों से यह यात्रा गुजरी है, वहां बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भागीदारी निभाई है। उन्होंने बताया कि यूपी में यात्रा के लिए विभिन्न कमेटियों के साथ-साथ हर जनपद से दो-तीन वरिष्ठ नेताओं को यात्रा का संयोजक बनाने का निर्णय लिया गया। यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले शहीद स्थलों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर कांग्रेसी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। मार्ग में पड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के घर जाकर उनके स्वजन का सम्मान भी किया जायेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं व पूर्व पदाधिकारियों के घर जाकर उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। 

#BharatJodoNyayYatra#Congress#RahulGandhi#Rahulgandhinyayyatra,