भाजपा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में लहराया जीत का परचम
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भाजपा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत दर्ज की हैं, भाजपा के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल कर ली है. लोकसभा चुनाव से पहले आया यह रिजल्ट इंडिया गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है. मनोज कुमार को 16 वोट मिले. वहीं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने 12 वोट हासिल किए. वहीं 8 वोट कैंसिल कर दिये गये . आम आदमी पार्टी ने रिजल्ट को लेकर बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं. आप के पार्षद कमलप्रीत ने कहा कि वोटों को कैंसिल किया गया है. ये धोखा है. आठ वोट कैंसिल किए गए हैं. इस मामले के बाद आम आदमी पार्टी की पार्षद ने कहा कि वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रूख करेंगे. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि उनसे बैलेट छीन लिया गया. ऐसे होगा तो हर जगह बीजेपी ही जीतेगी. 8 वोट कैंसिल कर दिया गया. ये काला दिन है.
चुनाव के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'एक्स' कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं."
#BJP#ChandigarhMayorElection#ChandigarhMayorElectionResult,







