सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का होगा एलान
(स्पोर्ट्स डेस्क): इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का एलान हो सकता है। अभी बीसीसीआई ने सीरीज़ के दो मुकाबलों के लिए ही टीम इंडिया का ऐलान किया था. आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान होना बाकी है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या आखिरी के तीन टेस्ट में भी विराट कोहली और मोहम्मद शमी की वापसी नहीं होगी? हैदराबाद टेस्ट 28 रन से हारकर भारत पहले ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली घरेलू टीम पर वापसी करने का दबाव होगा। बीसीसीआई ने विराट कोहली को शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन सीरीज़ की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी थी कि कोहली ने निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट से नाम वापस ले लिया है. भारत के लिए पहले टेस्ट की पहली पारी में लोकेश राहुल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन तीनों खिलाड़ी शतक से चूक गए थे। इनमें से दो खिलाड़ी राहुल और जडेजा चोट के कारण दूसरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। इस वजह से दूसरे मुकाबले के लिए सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए भी टीम इंडिया से स्क्वॉड पर सबकी नजर है.
#INDvsENG#BCCI#ICC#Teamindia#IndiavsEngland,







