सपा ने 11 और सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, मुज़फ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को मिला टिकट
लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): समाजावादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसके अलावा इस सूची के बाद अब साफ हो गया है कि सपा और रालोद के रास्ते भी जुदा हो गए हैं। जयंत चौधरी की पार्टी को दिए गए सीट मुज़फ्फरनगर पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। अखिलेश यादव ने पिछले माह जनवरी में भी 'इंडिया गठबंधन' दल के अपने सबसे बड़े सहयोगी कांग्रेस से बिना सलाह मशविरा किए 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. वहीं, अब 11 लोकसभा सीटों पर ऐलान कर चौंका दिया है. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस को बता देना चाहती है कि यहां पर उसका पूरा दबदबा है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को 403 सीटों में से 111 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि कांग्रेस को मात्र 2 सीट पर ही विजय मिली थी. वहीं, बहुजन समाज पार्टी सिर्फ 1 सीट पर ही जीत पाई थी. इससे साफ नजर आ रहा है कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2002 में अकेली ऐसी पार्टी थी जिसने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी.
किसे कहां से मिला टिकट
मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
हरदोई से उषा वर्मा
मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज से आरके चौधरी
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
बहराइच से रमेश गौतम
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
चंदौली से वीरेंद्र सिंह
#LokSabhaElection#LokSabhaElection2024#UPNews#AkhileshYadav,







