गजल सम्राट पंकज उधास आज पंचतत्व में होंगे विलीन
(बॉलीवुड डेस्क):गजल सम्राट पंकज उधास आज पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगे. उनके घर पर उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. वहीं दिवंगत गजल गायक को अंतिम विदाई देने के लिए उनके करीबी रिश्तेदारों और सेलिब्रिटी का जमावड़ा लगा हुआ गया है. मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया था, जिसके बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं, बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. फिल्म ‘नाम’ के बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए पार्श्वगायन किया. दुनियाभर में एल्बम और लाइव कॉन्सर्ट ने उन्हें एक गायक के रूप में प्रसिद्धि दिलाई. 2006 में, पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया. अचानक उनके निधन की खबर 26 फरवरी को आई और पूरा माहौल गमगीन हो गया. बॉलीवुड से लेकर राजनीति से जुड़े लोग गजल सम्राट के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ये हैं उनकी टॉप-5 गजलें….
1. चिट्ठी आई है (फिल्म- नाम)
2. चांदी जैसा रंग है तेरा (फिल्म- एक ही मकसद)
3. न कजरे की धार (फिल्म- मोहरा)
4. घूंघट को मत खोल (एल्बम- घूंघट)
5. थोड़ी-थोड़ी पिया करो (एल्बम- आफरीन Volume- 2)
पंकज उधास की आवाज का जादू कुछ ऐसा था कि जो कोई भी उनकी मदहोश करने वाली जादुई आवाज एक बार सुन लेता था, उसे दिलो-दिमाग से नहीं निकाल पाता था. सिंगर ने महज 10 साल की उम्र से ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया था.
पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. पीएम के ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है, ''हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. उनकी गायकी में अलग-अलग इमोशन्स होते थे और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं.''
#PankajUdhas#PankajUdhasDeath#PankajUdhas#Bollywoodnews#Entertainmentnews,







