(स्पोर्ट्स डेस्क) : आईपीएल-2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 51, ऋतुराज गायकवाड़ ने 46, रचिन रवींद्र ने 51 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. ऋतुराज बतौर कप्तान अपने पहले अर्धशतक से चूक गए। वह 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शिवम दुबे का तूफान आया। उन्होंने आते ही आर साई किशोर की गेंद पर छक्का जड़ा। शिवम ने मात्र 22 गेंद पर आईपीएल करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने 23 गेंद में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। वहीं, जडेजा तीन गेंद में सात रन बनाकर रन आउट हुए। गुजरात की ओर से राशिद ने दो विकेट लिए। वहीं, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

#CSKvsGT#CSKvsGTIndianPremierLeague2024#IPL#IPL2024#MSDhoni,