Election 2024: महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे के बाद महा विकास अघाड़ी में बवाल
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): शिवसेना यूबीटी की ओर से मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद एनसीपी (शरद पवार गुट) कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच महाराष्ट्र में अभी भी टिकट को लेकर खींचतान जारी है। जिससे महाराष्ट्र कांग्रेस नेतृत्व नाराज हो गया है. सूत्रों के अनुसार, राज्य कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली हाईकमान को इस बारे में सूचित कर दिया है, वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को झटका दिया है. उन्होंने महाराष्ठ्र में एमवीए से गठबंधन तोड़ दिया है. उनकी पार्टी ने नौ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। इससे पहले शिवसेना-यूबीटी ने आज सुबह 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर एमवीए में सांगली सीट पर शिवसेना (UBT) और कांग्रेस भिवंडी सीट पर एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस आमने-सामने हैं। जानकारी के मुताबिक मुंबई में शिवसेना-यूबीटी के 6 में से 5 सीट पर लड़ने पर मुंबई कांग्रेस के नेता खुश नहीं है. इसके अलावा मुंबई नार्थ वेस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल की सीट कांग्रेस के हाथ से जाने पर भी मुंबई कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है.
#MVA #LokSabhaChunav2024#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024,







