संजीव बालियान ने कहा मैं ऐसा सांसद नहीं जो गायब रहा, हर गांव में जाता रहा हूूं
मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मंगलवार को मुजफ्फरनगर में भाजपा-रालोद गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी डा. संजीव बालियान के नामांकन में शामिल हुए और सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चारों तरफ लोगों में समुद्र की लहरों सरीखा उत्साह है। क्योंकि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना है।
इससे पहले डा. संजीव बालियान ने कहा कि मेट्रो को मुजफ्फरनगर तक लाना है। फ्रेट कॉरिडोर शुरू हो चुका है। नया एक्सप्रेस पंजाब से गोरखपुर तक लाना है। औद्योगिक हब बनाना है, युवाओं को रोजगार दिलाना है। कहा कि धर्म और जाति की बात नहीं, सिर्फनरेन्द्र मोदी के नाम पर और दस साल में कराए कार्यों के लिए वोट मांग रहे हैं। गठबंधन की शुरुआत चौधरी साहब को भारत रत्न देने से हुई है, गठबंधन धर्म का पालन करते हुए चुनाव लडऩा है और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। संजीव बालियान ने कहा कि, मैं ऐसा सांसद नहीं जो गायब रहा, हर गांव में जाता रहा हूूं। अब पछवा (पश्चिमी) हवा चली है, यह किसान के लाभदायक होती है, उसमें कीड़े मकोड़े हैं सब मर जाते हैं, पछवा हवा पूर्वांचल तक जाएगी।
इस दौरान बुढ़ाना से रालोद विधायक एवं विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी विचार रखे।
#SanjeevBaliyan#EkBaarFirModiSarkar #MujaffarnagrLoksabha#NarendraModi #JPNadda #MyogiAdityanath #RLD #Jayantrld,







