(बॉलीवुड डेस्क): सारा अली खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. उनकी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ साल 2018 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. फिल्म में सारा के अभिनय को सराहा गया था. दादी शर्मिला टैगोर, पिता सैफ अली खान और मां अमृता के नक्शेकदम पर चलते हुए सारा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अली खान को उनकी फ्लॉप फिल्मो को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है. वहीं उन्हें उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर उन्हें तंज किया जाता है. अब इन बातों पर सारा ने जवाब दिया है. अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह आलोचनाओं से कैसे निपटती हैं। सारा ने बस इतना कहा, “आप अच्छा पढ़ते हैं, आप बुरा पढ़ते हैं। आप अच्छाई को सेलिब्रेट करते हैं और आप बुरी बातों को अपनी यादों में रखते हैं। मैं आलोचनाओं से नहीं डरती। यह कोई बड़ी बात नहीं है। मैं लोगों के शोर से नहीं डरती। मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि मुझे यह जानने की समझ मिले कि यह आलोचनाएं क्यों हो रही है और मुझे इन ट्रोल्स को फिल्टर करने की जरूरत है। अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं।

#Bollywoodnews#SaraAliKhan#Entertainmentnews,