गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर जाट बेल्ट से भरी चुनावी हुंकार
मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर से चुनावी हुंकार भर दी हैं बुधवार दोपहर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा-रालोद गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के समर्थन में शाहपुर कस्बा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर में मतदाताओं को साधने पहुंचे। अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों पर को आड़े हाथ लेते हुए हमला बोला है। शाह के इस दौरे पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी चौधरी चरण सिंह के गौरव समारोह में आए। उसी दिन घमंडिया गठबंधन ने भ्रष्टाचारी रैली आयोजित की और उस रैली में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बात की। 2014 में जब मैं यहां आया था, उस समय कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से पलायन चालू हो गया था। आपने 2017 में भाजपा की सरकार बनाई और योगी सरकार ने यहां पर गुंडों का आतंक बंद करके यहां पलायन रोका है और लोगों को सुरक्षित किया है।

रअसल, आज बीजेपी के मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में अमित शाह प्रचार करने के लिए कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने मंच से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर की धरती को प्रणाम करते हुए चौधरी चरण सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि, “ये मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मैं आज उस मुजफ्फरनगर में आया हूं, जहां से चौ. चरण सिंह ने देश के किसानों के लिए आवाज उठाई थी। वो हमारी ही सरकार है जिसने महान किसान नेता चौ. चरण सिंह को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का काम किया है।”शाह ने आगे कहा कि, “इस बार का लोकसभा चुनाव, PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है। किसानी के क्षेत्र में उन्होंने गुड़ और गन्ना के लिए ऐसी नीति बनाई जिससे किसानों के जीवन में काफी सुधार देखने को मिला है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ करना है। इसी भूमि से चौधरी चरण सिंह ने किसानों की आवाज उठाने का काम किया। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के कार्य किए। गन्ने के दाम बढ़ाए। बसपा ने 19, सपा ने 10 बंद कराई, जबकि बीजेपी ने मिलें शुरू कराईं। कश्मीर हमारा है, बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया। सपा-कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन कभी राम मंदिर नहीं बनने देता। कैराना से पहले पलायन होता था। 2017 के बाद यूपी से गुंडे पलायन करने लगे हैं। उनका मकसद परिवार के आदमी को सीएम और पीएम बनाना है, बीजेपी गरीबों को आगे बढ़ा रही है।

वहीं, शाह ने इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कांग्रेस ने पिछले सत्तर सालों के अपने राज में राम मंदिर के मामले को लटका कर रखा था। मगर प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे को उठाते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया है। उन्होंने यूपी में गुंडों और माफियाओं पर हो रहे कार्रवाईका जिक्र करते हुए कहा कि, ” एक समय था जब उत्तर प्रदेश में इज्जत की जिंदगी जीने वाले लोगों ने पलायन शुरू कर दिया था। मगर वर्ष 2017 में जब योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तो अब गुंडों का पलायन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि, “अब देश में भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
#AmitShahRallyinMuzaffarnagar#PMOIndia#BJPHaridwar#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024##Muzaffarnagarnews#UPNews#SanjeevBaliyan#Amitshah,







