'रुस्लान' का धमाकेदार ट्रेलर जारी
(बॉलीवुड डेस्क): फिल्म मेकर्स ने 'रुस्लान' का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है। यह ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बता दें की फिल्म को करण ललित बुटानी ने निर्देशित कर रहे हैं. राधामोहन इस फिल्म को प्रोड्यूसर करेंगे. यह फिल्म इसी महीने 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सोशल मीडिया पर लोगों से इसको अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे समय के बाद आयुष शर्मा किसी एक्शन थ्रिलर मूवी में दिखाई देने वाले हैं। लर सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पावर पैक एक्शन फिल्म में आयुष शर्मा का किरदार बेहद खतरनाक नजर आ रहा है। ट्रेलर में आयुष शर्मा के अलावा जगपति बाबू, सुश्री मिश्रा और सुनील शेट्टी भी नजर आ रही हैं। फिल्म जहीर इकबाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में आयुष का किरदार बेहद दमदार नजर आ रहा है।
#Bollywoodnews#Entertainmentnews#RuslaanTrailer,







