GT vs PBKS: पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात, शशांक ने खेली तूफानी पारी
(स्पोर्ट्स डेस्क) : गुरुवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 17वें मुकाबले पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की हैं गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19.5 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए भेज दिया. पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन शुभमन गिल ने दूसरे छोर से खूंटा गाड़ लिया. जिसकी बदौलत गुजरात ने पंजाब के सामने 200 रन का लक्ष्य रख दिया. लेकिन पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा और शशांक ने गुजरात की धज्जियां उड़ा दी. पंजाब ने 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. शशांक ने सिर्फ 29 गेंद में 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में 31 रन बनाए. पंजाब ने इस सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया।
#IndianPremierLeague2024#GTvsPBKS#IPL#IPL2024#BCCI#Cricketnews#T20,







