देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): 2024 के सियासी दंगल में बहुजन समाज पार्टी ने भी उत्तराखंड में अपने पांचो प्रत्याशी उतार दिए हैं. खास बात ये है कि बसपा ने पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है. बसपा ने टिहरी गढ़वाल सीट से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी से धर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार से जमील अहमद को टिकट दिया गया है. 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में बसपा ने दो सीटें हासिल करने में कामयाबी हासिल की. जिसमें मंगलौर विधानसभा सीट से सरवत करीम अंसारी और लक्सर विधानसभा सीट से मोहम्मद शहजाद शामिल हैं. मसूरी में टिहरी लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नीम चंद्र और प्रदेश सचिव संजय खत्री ने बताया कि इस बार उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी. प्रदेश सचिव संजय खत्री ने कहा कि टिहरी लोकसभा से नीम चंद्र ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. पांचों लोकसभा में इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

#BSP#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElections2024#Dehradunnews#Uttarakhandnews#Khabarnewindia#khabarindia,