(स्पोर्ट्स डेस्क) : आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स भिड़ंत हुई और एक बार फिर रोमांच देखने को मिला. गुजरात ने राजस्थान को घर में शानदार तरीके से टक्कर दी और राजस्थान के विजयरथ को रोक दिया है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. राशिद खान ने आखिरी दो ओवरों में मैच का पासा गुजरात के हक में पलट दिया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। गुजरात की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 72 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए. आवेश खान ने 1 विकेट लिया. गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. गेंदबाजी से टीम ने बेहतरीन शुरुआत की, पॉवर प्ले खत्म होने से पहले ही गुजरात ने दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने खूंटा गाड़ लिया. रियान पराग ने महज 48 गेंद में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 76 रन की धांसू पारी खेली. दूसरे छोर से कप्तान सैमसन ने भी 68 रन की नाबाद पारी खेल टीम को संकट से उबार दिया. 

#RRvsGT#IPL#IPL2024#BCCI,