सीएम धामी ने खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान बुजुर्गों को कहा राम-राम...पीएम मोदी का संदेश पहुंचाया
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह भी किया। आज सुबह खटीमा में सैर के दौरान मुख्यमंत्री धामी राह चलते कई लोगों से मिले।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड की धरती से किए गए आह्वान पर आज प्रातः काल खटीमा में देवतुल्य जनता से भेंट कर मोदी जी का प्रणाम पहुँचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक देशवासी की परिवार के सदस्य के रूप में चिंता करते हैं यही कारण है की हर नागरिक सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुआ है और मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करता है। बीते गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत अनुरोध किया था। वह अनुरोध था, घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों को मोदी का प्रणाम और राम-राम कहना।
#ModiJiKaPranam #ModiJiKaRamRam#CMDhamiMorningWalk#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews,







