DC vs LSG: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की
(स्पोर्ट्स डेस्क): शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और जीत हासिल की। दिल्ली ने पहली बार IPL में लखनऊ की टीम को हराया है. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत और फ्रेजर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. फ्रेजर ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. पंत ने 41 रनों की पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए. स्टब्स ने नाबाद 15 रन बनाए. लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 167/7 रन का स्कोर खड़ा किया. आयुष बडोनी (नाबाद 55 रन) और केएल राहुल (39 रन) के बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिले. टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने फ्रेसर मैकगर्क (55 रन) और ऋषभ पंत (41 रन) की पारियों के दम पर 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
#DCvsLSG#IPL#IPL2024#T20#BCCI,







